महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ का जोधपुर दौरा

महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे अमिताभ का जोधपुर दौरा

डीजल शेड का निरीक्षण, कर्मचारियों को प्रोत्साहन, मंडल कार्यों की समीक्षा

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी द्वारा उनका स्वागत किया गया।

दौरे के दौरान महाप्रबंधक अमिताभ ने भगत की कोठी स्थित डीजल शेड का निरीक्षण किया। उन्होंने शेड परिसर का गहन अवलोकन करते हुए इलेक्ट्रिक लोको शेड के सिम्युलेटरी निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। इसके बाद सभा कक्ष में आयोजित प्रेजेंटेशन के माध्यम से डीजल से इलेक्ट्रिक लोको में रूपांतरण की दिशा में चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। तथा शेड की उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए डीजल एवं इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स के सतत उच्चस्तरीय अनुरक्षण हेतु समस्त शेड कर्मियों को प्रोत्साहित किया।

वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर राजकुमार शर्मा ने जानकारी दी कि वर्ष 2023 से प्रारंभ हुए इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव संचालन के तहत वर्तमान में शेड द्वारा कुल 170 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स का अनुरक्षण किया जा रहा है, जिसमें नवीनतम मशीनें एवं उपकरण अत्यंत सहायक सिद्ध हो रहे हैं। महाप्रबंधक ने इन आधुनिक संसाधनों का निरीक्षण किया और सराहना की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2025 में भारतीय रेलवे द्वारा इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव्स के बेहतर अनुरक्षण एवं रखरखाव के क्षेत्र में भगत की कोठी डीजल शेड को देशभर में तीन फेज इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव शेड्स की श्रेणी में द्वितीय श्रेष्ठ शेड घोषित किया गया है। इस उपलब्धि के प्रतीकस्वरूप प्रदान की गई शील्ड का महाप्रबंधक द्वारा अवलोकन भी किया गया।

शेड के कर्मचारियों को 50 हजार का अवॉर्ड

निरीक्षण के दौरान ट्रैक्शन मोटर विभाग का भी जायजा लिया गया। महाप्रबंधक अमिताभ ने डीजल शेड में कार्यरत कर्मचारियों से संवाद कर उनकी कार्यप्रणाली, चुनौतियों एवं सुझावों को जाना तथा समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। बेहतर कार्य प्रदर्शन हेतु कर्मचारियों को 50,000 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की गई। साथ ही डीजल शेड कार्यायल में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (डीजल शेड) राजकुमार शर्मा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) मनोहर सिंह, उप मुख्य इंजीनियर/गति शक्ति/ प्रवेंद्र कुमार, वरिष्ठ मंडल अभियंता (पॉवर) जोगेन्द्र मीणा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (टीआरडी), विपिन कुमार, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर नीतीश कुमार सहित शेड के वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

मंडल रेल कार्यालय में ली समीक्षा बैठक

इसके उपरांत महाप्रबंधक ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में जोधपुर मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर पंक्चुअलिटी, निर्माण कार्यों की प्रगति, प्रदर्शन, उपलब्धियों एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किए जा रहे स्टेशनों की समीक्षा की तथा समस्त कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।