उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल में माल लदान में रिकॉर्ड वृद्धि

उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल में माल लदान में रिकॉर्ड वृद्धि

जोधपुर,उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेल मंडल में जून माह माल लदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। मंडल के विभिन्न स्टेशनों से क्लिंकर, चूना पत्थर, नमक और कंटेनर जैसी वस्तुओं का कुशलतापूर्वक लदान किया गया, जिससे मंडल को मालभाड़ा राजस्व में रिकॉर्ड आय प्राप्त हुई है।

मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि माल लदान के इस बेहतर प्रदर्शन से जोधपुर मंडल को राजस्व के क्षेत्र में एक सशक्त आयाम प्राप्त हुआ है और यह मंडल के लिए सकारात्मक संकेत है। उन्होंने इसे मंडल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लोडिंग एजेंसियों के सामूहिक प्रयास का परिणाम बताया।

डीआरएम ने बताया कि माल लदान में क्लिंकर जोकि कुल 0.087 मिलियन टन का लदान 22 रेकों द्वारा किया गया। यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 117.50 प्रतिशत अधिक और चालू वर्ष के लक्षित अनुपात से 85.11 प्रतिशत अधिक है। तथा चूना पत्थर 0.288 मेट्रिक टन का लदान हुआ, जो चालू वर्ष के अनुपातिक लक्ष्य से 25.22 प्रतिशत अधिक है। इसी तरह नावां सिटी में नमक इस माह 0.045 मेट्रिक टन नमक लादा गया, जो पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 2.27 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि मंडल पर कुल 0.152 मेट्रिक टन कंटेनरों का लदान हुआ, जो पिछले वर्ष के इसी माह से 7.04 प्रतिशत अधिक है। जोधपुर मंडल का यह प्रदर्शन दर्शाता है कि यह मंडल न केवल रेलवे के माल परिवहन ढांचे में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर आर्थिक गतिशीलता में भी योगदान दे रहा है।