सालासर सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार से 29 तक रद्द

सालासर सुपरफास्ट ट्रेन सोमवार से 29 तक रद्द

जोधपुर। उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के कार्य के कारण जोधपुर से चलकर दिल्ली सराय रोहिल्ला जाने वाली ट्रेन सालासर सुपरफास्ट सोमवार से 29 जुलाई तक पूरी तरह से रद्द रहेगी।

डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन नंबर 22422,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर से सोमवार 21 से 29 जुलाई तक कुल 9 दिनों तक पूरी तरह से कैंसिल रहेगी।

इसी तरह वापसी में भी ट्रेन नंबर 22421,दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सोमवार 21 से 28 जुलाई तक 8 ट्रिप के लिए पूरी तरह से रद्द रहेगी। गौरतलब है कि इस कार्य के कारण जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों के मध्य इस माह 29 जुलाई तक कुछ ट्रेनें रद्द की गई है तथा कुछ का मार्ग बदला गया है।

भगत की कोठी-भीलड़ी ट्रेन के संचालन समय में 21 से आंशिक परिवर्तन

बाड़मेर-जोधपुर के भगत की कोठी और जोधपुर स्टेशनों पर आगमन का समय बदला

जोधपुर। रेलवे द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलने वाली दो ट्रेनों के संचालन समय में सोमवार से आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है, जिसके तहत ट्रेन 74841,भगत की कोठी-भीलड़ी पैसेंजर भगत की कोठी से रोजाना सुबह 7.00 बजे चला करेगी।

जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि ट्रेन नंबर 74841,भगत की कोठी- भीलड़ी पैसेंजर 21 जुलाई सोमवार से भगत की कोठी से अपने वर्तमान निर्धारित समय सुबह 6.35 बजे के स्थान पर संशोधित समय सुबह 7.00 बजे चलकर भीलड़ी रेलवे स्टेशन पर निर्धारित आगमन समय दोपहर 1. 45 के स्थान 2.10 बजे आगमन करेगी। उन्होंने बताया कि इससे ट्रेन के रास्ते के सभी स्टेशनों से संचालन समय में आंशिक परिवर्तन होगा।

संशोधित समयानुसार ट्रेन 74841, सोमवार 21 जुलाई से भगत की कोठी से प्रतिदिन सुबह 6.35 के स्थान पर 7.00 बजे प्रस्थान कर 7.05 बासनी,7.17 सालावास, 7.26 हनवंत, 7.35 लूणी, 7.50 सतलाना, 7.58 दूदिया, 8.10 धुंधाड़ा, 8.19 महेश नगर हाल्ट, 8.27 अजीत व 8.53 समदड़ी पहुंचेगी।

इसी तरह ट्रेन 9.08 बजे बामसीन, 9.17 राखी 9.26 मोकलसर, 9.39 बालवाड़ा, 9.47 बिशनगढ़, 10.14 जालोर,10.29 जागनाथ जी रोड, 10.38 मारवाड़ बागरा, 10.49 बाकरा रोड,10.54 मोदरान, 11.09 भीमपुरा, 11.18 लेदरमेर, 11.34 मारवाड़ भीनमाल 11.49 मारवाड़ कोरी, दोपहर 12 मालवाड़ा, और 12:09 बजे रानीवाड़ा पहुंचेगी।

संशोधित समय अनुसार ट्रेन 12.23 बजे मारवाड़ रतनपुर, 12.31 डुगडोल, 12.45 जारी, 12.57 धनेरा, 1.08 रामसन,1.19 जेनाल,1.30 ओढवा व दोपहर 2.10 बजे भीलड़ी रेलवे स्टेशन पर पहुंचा करेगी।

बाड़मेर पैसेंजर का भगत की कोठी स्टेशन पर संचालन समय बदला

ट्रेन नंबर 54814, बाडमेर-जोधपुर पैसेंजर प्रतिदिन रेलसेवा 21 जुलाई से बाडमेर से प्रस्थान करेगी वह भगत की कोठी स्टेशन पर निर्धारित समय रात्रि 10.28 बजे आगमन व 10.30 बजे प्रस्थान के स्थान पर 10.50 बजे आगमन व 10.52 बजे प्रस्थान कर जोधपुर स्टेशन पर निर्धारित समय 11 बजे के स्थान पर 11.15 बजे आगमन करेगी।

काचीगुडा के लिए भगत की कोठी से उद्घाटन स्पेशल ट्रेन सोमवार को चलेगी

काचीगुडा से रवाना हुई ट्रेन आज आएगी,आज ही लौटेगी

जोधपुर।रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु प्रारंभ की गई भगत की कोठी-काचीगुड़ा एक्सप्रेस उद्घाटन स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सोमवार रात भगत की कोठी से रवाना होगी।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी में बताया कि काचीगुड़ा से भगत की कोठी स्टेशनों के बीच प्रारंभ की गई एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 07615, उद्घाटन ट्रिप पर सोमवार सुबह 11.30 बजे जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

उन्होंने बताया कि वापसी में उद्घाटन स्पेशल ट्रेन नंबर 07616,भगत की कोठी से उसी दिन रात्रि 10:30 बजे पुनः प्रस्थान कर बुधवार दोपहर 3:40 बजे काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। ट्रेन के नियमित रूप से संचालित होने पर आवागमन में नंबर 17605/17606 हो जाएंगे।

ट्रेन के एलएचबी रैक में 1 सेकंड एसी,1 थर्ड एसी, 4 स्लीपर क्लास,4 जनरल और 2 पॉवर कार सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

जोधपुर-हड़पसर सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन बहाल

जोधपुर। मध्य रेलवे पर तकनीकी कार्य के चलते पुणे-हड़पसर-पुणे स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द की गई जोधपुर-हड़पसर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बहाल किया गया है।

मध्य रेलवे पर पुणे मंडल के दौंड-पुणे रेलखंड के मध्य हड़पसर स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन नंबर 20495/20496,जोधपुर-हड़पसर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 16 से 20 जुलाई तक पुणे-हड़पसर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द किया गया था,जिसे सोमवार से बहाल किया जा रहा है अर्थात ट्रेन हड़पसर तक संचालित होगी।