बालिकाओं को दी शिक्षा और लैंगिक समानता की जानकारी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित

अजमेर। दिनांक 22 जुलाई 2025 को महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती मेघा रतन के निर्देश पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजमेर में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर जेंडर स्पेशलिस्ट संध्या द्वारा किशोरी बालिकाओं को शिक्षा के महत्व और लैंगिक संवेदनशीलता के बारे में जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में संध्या ने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि यह बालिकाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का रास्ता है। शिक्षा के माध्यम से बालिकाएं अपने जीवन के फैसले खुद लेने में सक्षम बनती हैं और समाज की रुढ़ियों व भेदभाव का सामना करने में समर्थ होती हैं।

उन्होंने बताया कि बालिका शिक्षा से न केवल उनके जीवन में सुधार आता है, बल्कि यह समाज में बाल विवाह, गरीबी और असमानता जैसी समस्याओं को भी कम करने में मदद करती है।

इस अवसर पर छात्राओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा को लेकर अपने सपनों के बारे में बताया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं को जागरूक करना और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था।