डूंगरपुर रेलवे स्टेशन की बदल रही तस्वीर,18 करोड़ रुपये से हो रहा स्टेशन विकास, आधे से अधिक काम पूरा।

अमृत स्टेशन योजना से डूंगरपुर रेलवे स्टेशन की बदल रही तस्वीर,18 करोड़ रुपये से हो रहा स्टेशन विकास, आधे से अधिक काम पूरा।

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश के 500 से अधिक स्टेशनों को विकसित किया जा रहा है| जिसमे अजमेर मण्डल का डूंगरपुर स्टेशन भी शामिल है | योजना के तहत डूँगरपूर रेलवे स्टेशन का 18.43 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है| स्टेशन बिल्डिंग के डिजाइन में स्थानीय संस्कृति, विरासत और वास्तुकला की झलक व रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित कर उन्हें उच्च स्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है |

वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक बी सी एस चौधरी के अनुसार मण्डल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा के निर्देशन में इस स्टेशन के कायाकल्प का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है | डूंगरपुर स्टेशन पर विभिन्न निर्माण कार्य जारी है और 65 % काम पूरा कर लिया गया है | मार्च 2026 तक सम्पूर्ण कार्य पूर्ण कर लिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत डूंगरपुर स्टेशन पर जो कार्य किए जा रहे है जिनके अंतर्गत स्टेशन बिल्डिंग का 95% काम पूरा कर लिया गया है, 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज का 30% काम पूर्ण कर लिया गया है| ओवर हेड वाटर टेंक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफॉर्म शेल्टर प्लेटफार्म सर्फेसिंग और वेटिंग हॉल का काम भी पूर्ण कर लिया गया है जबकि पार्किंग एरिया, साईंनेज, लिफ्ट और टॉयलेट आदि का काम जारी है| इसके अलावा जन घोषणा प्रणाली, कोच स्थिति प्रदर्शन प्रणाली, मानक रैंप, दिव्यांगों के अनुकूल शौचालय, दिव्यांगों के अनुकूल जल बूथ आदि का काम भी पूरा कर लिया गया है | इसके अतिरिक्त स्टेशन पर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया की सामने की चारदीवारी, प्लेटफॉर्म नंबर 1 के छोर पर 2 शौचालय, लैंडस्केपिंग/बागवानी, एस्केलेटर, हेल्प बूथ, दिव्यांगजन पार्किंग,कला एवं संस्कृति के कार्य, द्वितीय प्रवेश द्वार का विकास, एफओबी विस्तार और पोर्च का विस्तार कार्य भी प्रस्तावित है | डूंगरपुर रेलवे स्टेशन का आने वाले समय मे कायापलट होने के साथ ही यात्रियों को उच्च स्तर की यात्री सुविधाए मिल सकेंगी.