अजमेर स्टेशन पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया

अजमेर वाणिज्य विभाग और रेल सुरक्षा बल द्वारा अजमेर स्टेशन पर एक संयुक्त अभियान चलाया गया जिसके अंतर्गत एएसआई जगदीश चंद साथ में होमगार्ड स्टाफ के सहयोग से डिप्टी सीटीआई दिनेश यादव सीटीआई कामरान, मैडम अंकिता के साथ यह अभियान चलाया गया जिसमें जुर्माना व समझाइश की गई । 10080 रुपए अभियान के दौरान रेल राजस्व अर्जित किया गया। ऑटो स्टैंड के कर्मचारियों को गुटखा आदि की गंदगी नहीं फैलाने हेतु जागरूक किया गया।