मैरिज होम की जमीन पर कब्जा करने पहुंचे भाजपा नेता

मैनपुरी - मैनपुरी में एक मैरिज होम संचालक ने मैरेजहोम की जमीन पर कब्जा करने का लगाया आरोप।संचालक का आरोप है कि अचानक से काफी सारे लोग मैरेज होम में घुस आए मैरेज होम में ताला डालने की भी कोशिश की । पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस। घटना cctv में हुई कैद। कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड के एक मैरेज होम की घटना।
दरअस्ल ये पूरा मामला कोतवाली क्षेत्र स्टेशन रोड पर स्थित कृष्णा मैरेज होम की बेशकीमती जमीन से जुड़ा हुआ है।कृष्णा मैरेज होम के संचालक राजेश कुमार गुप्ता का आरोप है कि मनोज यादव आईसीएल ग्रुप के मालिक भाजपा नेता लगभग 50 लोगों के साथ अचानक से आए और यहां आकर बैठ गए इन्होंने 10 तारीख को भी हमारे मैरिज होम में ताले डाल दिये थे फिर फोर्स आया तो पुलिस ने ताले खुलवा दिए उस टाइम। आज ये लोग मिट्टी डाल रहे थे तो मैंने सीओ साहब से कंप्लेंट की तो सीओ साहब ने काम बंद करा दिया तो ये लोग करीब 50 लोग मैरेज होम में घुस आए, मेरे एक भाई ने इन्हें रजिस्ट्री की है वन फोर्थ हिस्से की उसका केस चल रहा है सिविल कोर्ट में अभी केस डिसाइड भी नही हुआ है और हाइकोर्ट से स्टे है अभी पूरी प्रोपर्टी पर। अभी हमारा कोई हिस्सा बटवारा नहीं हुआ है इसके बावजूद मनोज यादव ने जानबूझकर परचेज की जबकि मेरा और मनोज यादव का डिस्प्यूट पहले से ही चल रहा है उसी के आधार पर हाई कोर्ट से हम स्ट लेकर आए थे। उन्होंने 10 तारीख 2025 को इन्होंने हमारे भाई सर्वेश कुमार गुप्ता से एक रजिस्ट्री करा ली वन फोर्थ हिस्से की और इन्होंने एक एग्रीमेंट बनवाया है उसमें तो कुछ और दिखा दिया है। इस मामले में संचित गुप्ता ने बताया कि लोग पहले मिट्टी डाल रहे थे तो पुलिस को बुलाकर कार्य रुकवा दिया गया फिर यह लोग करीब 40 से 50 लोग मय असलहों के हमारे मैरेज होम में आके बैठ गए और कहने लगे कि अब यही बैठा रहूँगा।ये हमलोगों पर दवाव बनाते है और बहुत ही मानसिक पीड़ा दे रहे है। जो हमारी खुद की चीज है हमें उसकी रखवाली दूसरे से करनी पड़ रही है। वही मौके पर पहुँचे सीओ सिटी ने बताया कि कृष्णा मैरिज होम के मालिक राजेश कुमार और उनके भाई और आरसीएल के मालिक मनोज कुमार यादव के वीच जमीन को लेकर विवाद है उनका कहना है कि उनके कुछ भाइयों ने बैनामा कर दिया है कुछ ने नही किया कौन सी प्रॉपर्टी उनकी है और कौन सी नहीं है वो डिस्प्यूट है। इनका यह करीब 1 साल से विवाद चल रहा है आज का मामला यह था की जो मनोज कुमार है वह मालिक मिट्टी एक तरफ रखवा रहे थे और जो कृष्णा मैरेज होम वालों का आरोप था कि कीजिए विवादित जमीन पर मिट्टी डालकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं पुलिस मौके पर पहुंची और उसको रुकवा दिया गया और उनकी आपस में बातचीत भी चल रही है और जो भी उचित कार्यवाही होगी वो की जाएगी। 2022 में इसमें हाई कोर्ट से स्टे की कापी दिखा रहे थे अब उसमें देखना है कि स्टे उसमे कब तक है।