सोमेसर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का 85 प्रतिशत काम पूरा, शेष काम भी तीव्र गति से जारी

सोमेसर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का 85 प्रतिशत काम पूरा, शेष काम भी तीव्र गति से जारी

रेलवे द्वारा यात्रियों की सुगम व बेहतर यात्रा के लिए अनेकों कार्य किए जा रहें है। अमृत स्टेशन योजना के तहत देश के 500 से अधिक स्टेशनों के विकास का कार्य किया जा रहा है। योजना अंतर्गत रेलवे द्वारा यहाँ यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिये अनेक कार्य किये जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमेसर स्टेशन को आगामी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर 19.35 करोड़ रूपये की लागत से "अमृत स्टेशन" योजना के तहत विकसित किया जा रहा है। जिसमें परंपरा के साथ साथ आधुनिकता का समावेश किया गया है। स्टेशन की बिल्डिंग को बेहतर बनाया गया है, जिसमें विभिन्न तरह की यात्री सुविधाएं विकसित की गई है ।

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत अजमेर मंडल पर 15 चयनित स्टेशनों पर स्टेशन रि-डेवलपमेंट संबंधित काम तीव्र गति से जारी है । इसी कड़ी में सोमेसर स्टेशन पर भी अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत मैंन स्टेशन बिल्डिंग स्ट्रक्चर और प्लास्टरिंग का काम पूरा हो गया है और सेकंड एंट्री बिल्डिंग और सर्कुलेटिंग एरिया का काम भी कंप्लीट हो गया है | यात्री उद्घोषणा प्रणाली, कोच पोजिशन डिस्प्ले सिस्टम, स्टैंडर्ड रैंप, सेकंड एंट्री पर दिव्यांगजन पार्किंग, सेकंड एंट्री पर लो हाइट टिकट बूथ, सेकंड एंट्री पर दिव्यांगजन फ्रेंडली टॉयलेट और मैन एंट्री पर सामान्य टॉयलेट और प्लेटफॉर्म शेल्टर, प्लेटफार्म एक पर वेटिंग हॉल का फिनिशिंग वर्क प्लेटफॉर्म सर्फेसिंग, सेकंड एंट्री पर सर्कुलेटिंग एरिया तथा सेकंड एंट्री पर पार्किंग एरिया का काम पूरा हो गया है।

जबकि साईंनेज, मैंन एंट्री पर दिव्यांगजन पार्किंग, मैंन एंट्री पर लो हाइट टिकट बूथ, मैंन एंट्री पर दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट और दिव्यांग फ्रेंडली वाटर बूथ, लिफ्ट, सेकंड एंट्री और प्लेटफार्म पर टॉयलेट का काम प्रगति पर है साथ ही मैंन एंट्री पर सर्कुलेटिंग एरिया का काम काम जारी, मैंन एंट्री पर पार्किंग एरिया का काम जारी है |

इस प्रकार सोमेसर स्टेशन पर अमृत स्टेशन योजना का 85 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और शेष कार्य भी अक्टूबर माह के अंत तक पूर्ण होने की संभावना है| मंडल रेल प्रबन्धक राजू भूतड़ा द्वारा सोमेसर सहित अजमेर मंडल पर अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत जारी कार्यों की निगरानी लगातार स्टेशन निरीक्षण व सम्बंधित अधिकारिओं के साथ बैठकों के माध्यम से की जा रही है.