हरदोई में श्रावण मास कांवड़ यात्रा को लेकर हरदोई प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने बाबा सुनासीरनाथ मंदिर का किया निरीक्षण, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या न होने के दिए निर्देश

हरदोई। श्रावण मास में आयोजित कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने सोमवार को मल्लावां थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा सुनासीरनाथ मंदिर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर और उसके आसपास की सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

डीएम व एसपी ने साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन जैसे विषयों पर भी जरूरी निर्देश जारी किए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि यात्रा मार्गों पर किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो और सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर ली जाएं।

इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस बल और मंदिर प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। दोनों अधिकारियों ने भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता में रखने की बात दोहराई।

प्रशासन की इस मुहिम का उद्देश्य है कि श्रावण मास की पवित्र कांवड़ यात्रा हरदोई जनपद में पूरी श्रद्धा, सौहार्द और सुरक्षा के साथ सम्पन्न हो।