कल गिरैया बाजार में मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन

आलापुर (अंबेडकर नगर) | विद्युत वितरण खंड-आलापुर के अन्तर्गत 19 जुलाई 2025 को समय सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक तेंदुआई कलां उपकेन्द्र के अन्तर्गत गिरैया बाजार में ??मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए उप खण्ड अधिकारी कुमार अनिकेत ने बताया कि शिविर में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संषोधित, विधा परिवर्तन, बिजली चोरी-राजस्व निर्धारण, बिल जमा कार्य का त्वरित गति से निस्तारण किया जायेगा। उप खण्ड अधिकारी कुमार अनिकेत ने विद्युत उपभोक्ताओं से??मेगा कैम्प में आइए-समाधान पाइये?? का आह्वान करते हुए विद्युत विभाग से संबंधित सभी समस्याओं एवं उनके निराकरण हेतु शिविर में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक गिरैया बाजार में सम्पर्क करने को कहा है।