वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस का आम्बलियासन स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस का आम्बलियासन स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ

बुधवार को सांसद (लोकसभा) महेसाणा हरीभाई पटेल सांसद (राज्यसभा) मयंक नायक एवं विधायक महेसाणा मुकेश पटेल द्वारा ट्रेन संख्या 20959/20960 वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आम्बलियासन स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया गया।

सांसद हरीभाई पटेल ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि इस ट्रेन के ठहराव से आम्बलियासन और आस-पास के स्थानीय नागरिकों को लाभ मिलेगा आंबलियासन से अहमदाबाद, सूरत, महेसाणा एवं वडनगर की तरफ नौकरीपेशा और छोटा कारोबार करने वाले लोगों को सुगम एवं किफ़ायती दर पर यात्रा करने का साधन मिलेगा।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक अहमदाबाद सुधीर कुमार शर्मा, वरिष्ठ रेल अधिकारी एवं आम्बलियासन के गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है

16 जुलाई 2025 से ट्रेन संख्या 20959 वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस आम्बलियासन स्टेशन पर 11.47 बजे आगमन और 11.49 बजे प्रस्थान करेगी तथा महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 12.04/12.06 के स्थान पर 12.12/12.14 बजे एवं विसनगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 12.20/12.22 के स्थान पर 12.28/12.30 बजे रहेगा।

16 जुलाई 2025 से ट्रेन संख्या 20960 वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस आम्बलियासन स्टेशन पर 17.48 बजे आगमन और 17.50 बजे प्रस्थान करेगी। तथा गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पर आगमन-प्रस्थान का समय 18.23/18.25 के स्थान पर 18.27/18.29 बजे रहेगा।