अहमदाबद आरपीएफ की उल्लेखनीय पहल: मजदूरी हेतु लाए गए 11 नाबालिकों को किया रेस्क्यू

अहमदाबद आरपीएफ की उल्लेखनीय पहल: मजदूरी हेतु लाए गए 11 नाबालिकों को किया रेस्क्यू

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर चलाए जा रहे "Anti Human Trafficking" अभियान के अंतर्गत दिनांक 14.07.2025 को समय 11:30 बजे अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर एक संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान में RPF अहमदाबाद से SIPF चेतन कुमार अपने स्टाफ केशु भाई चौधरी, रमेश भाई रबारी, नरेंद्र चौधरी, राकेश सिंह चौहान, NGO से स्टेट को ऑर्डिनेटर श्री इंद्रजीत सिंह, अहमदाबाद शाखा से अधीक्षक घनश्याम प्रजापती तथा बचपन बचाओ आंदोलन (BBA) से स्टेट कोऑर्डिनेटर एवं वेस्ट ज़ोन की नोडल अधिकारी शीतल प्रदीप व दामिनी पटेल सम्मिलित रहे।

संयुक्त प्रयास के तहत गाड़ी संख्या 19436 आसनसोल?अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस के अहमदाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 07 पर 11:35 बजे आगमन के दौरान सामान्य श्रेणी के डिब्बों की जाँच की गई। इस जांच के दौरान झारखंड, बिहार एवं पश्चिम बंगाल से मजदूरी हेतु लाए गए 10 लड़कों एवं 01 लड़की सहित कुल 11 नाबालिग बच्चों को संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया, जिन्हें रेस्क्यू कर लिया गया। इस प्रकरण में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। सभी बच्चों को आगे की जांच एवं विधिसम्मत कार्रवाई हेतु GRP अहमदाबाद को सुपुर्द कर दिया गया है।

पश्चिम रेलवे, अहमदाबाद मंडल द्वारा ?Anti Human Trafficking? अभियान के अंतर्गत यह महत्वपूर्ण कार्रवाई एक सराहनीय एवं जागरूकता-संवेदनशील पहल है, जो बाल तस्करी के विरुद्ध ठोस प्रयासों को दर्शाती है।