16 जुलाई से वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस का आम्बलियासन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

16 जुलाई से वलसाड-वडनगर एक्सप्रेस का आम्बलियासन स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए 16 जुलाई 2025 से ट्रेन संख्या 20959/20960 वलसाड-वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस का आम्बलियासन स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जा रहा है तथा महेसाणा और विसनगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान के समय में आंशिक संशोधन किया गया है। जिसका विवरण निम्नानुसार है

16 जुलाई 2025 से ट्रेन संख्या 20959 वलसाड-वडनगर सुपरफास्ट एक्सप्रेस आम्बलियासन स्टेशन पर 11.47 बजे आगमन और 11.49 बजे प्रस्थान करेगी तथा महेसाणा स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 12.04/12.06 के स्थान पर 12.12/12.14 बजे एवं विसनगर स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान का समय 12.20/12.22 के स्थान पर 12.28/12.30 बजे रहेगा।

16 जुलाई 2025 से ट्रेन संख्या 20960 वडनगर-वलसाड सुपरफास्ट एक्सप्रेस आम्बलियासन स्टेशन पर 17.48 बजे आगमन और 17.50 बजे प्रस्थान करेगी।