पत्रकार सुरक्षा और संवाद की पहल: चंदौली प्रेस क्लब प्रतिनिधिमंडल ने एसपी से की मुलाकात, गोष्ठी आयोजन की मांग

चंदौली।जिले में पत्रकारों की सुरक्षा और पुलिस?मीडिया समन्वय को मजबूत करने की दिशा में चंदौली प्रेस क्लब ने पहल तेज कर दी है। बुधवार को प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे से मुलाकात कर "पुलिस?मीडिया रिलेशनशिप" विषय पर प्रस्तावित जिला स्तरीय गोष्ठी के शीघ्र आयोजन की मांग की।

प्रतिनिधिमंडल ने एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पूर्व सहमति के अनुसार मोहर्रम के बाद पुलिस लाइन परिसर में गोष्ठी आयोजित होनी थी, ताकि पत्रकारों और पुलिस के बीच संवाद को सकारात्मक दिशा दी जा सके।

एसपी आदित्य लांग्हे ने इस प्रस्ताव को गंभीरता से लेते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द ही गोष्ठी की तिथि तय की जाएगी और प्रेस क्लब के साथ समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रामअवतार तिवारी, जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी, महामंत्री चंचल सिंह, मीडिया प्रभारी सुनील यादव, डीके जायसवाल और सूरज सिंह शामिल रहे।

यह पहल न केवल पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर गंभीरता को दर्शाती है, बल्कि पुलिस और मीडिया के बीच संवाद की नई राह भी खोलती है।