सीएम योगी के दौरे से पहले सपा नेता बाबूलाल यादव हाउस अरेस्ट, विरोध की आशंका में प्रशासन सतर्क

चंदौली।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आज प्रस्तावित चंदौली दौरे को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के नेताओं पर नजर रखते हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता बाबूलाल यादव को उनके मुगलसराय स्थित आवास (मानस नगर) पर हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।

पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वह मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर समाजवादी पार्टी सरकार के समय शुरू हुए लेकिन अब तक अधूरे पड़े विकास कार्यों की जानकारी देना चाहते थे। लेकिन प्रशासन ने उन्हें घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी और पुलिस बल तैनात कर उन्हें नजरबंद कर दिया गया।

बाबूलाल यादव ने इस कार्रवाई को लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताते हुए कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से मुख्यमंत्री से मुलाकात करने और ज्ञापन देने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सरकार असहमति की आवाज भी सुनने को तैयार नहीं है।

वहीं सूत्रों के अनुसार, प्रशासन को आशंका थी कि सपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान सांकेतिक विरोध कर सकते हैं। इसी एहतियात के चलते यह पूर्वव्यवस्था की गई ताकि कोई प्रदर्शन या अव्यवस्था न हो।

फिलहाल सीएम योगी का दौरा पूरी तरह से प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा घेरे में हो रहा है। जिले के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात है और विरोध की किसी भी संभावना पर नजर रखी जा रही है।