Chandauli News।तीन स्टार की बजाय दो स्टारों पर ज्यादा भरोसा कर रहे पुलिस कप्तान, रंगरूट दरोगाओं के हाथों में दे रहे कोतवाली की कमान

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली। जनपद में एसपी आदित्य लांग्हे द्वारा कानून व्यवस्था को एवं दुरुस्त रखने के लिए लगातार तबादला एक्सप्रेस चलाया जा रहा है। जिस क्रम में वह निरीक्षक, उप निरीक्षक और कांस्टेबलों का इधर से उधर तबादला कर रहे हैं।

मंगलवार को दो तबादला सूची जारी की गई जिसमें मुख्य रूप से निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना से प्रभारी मीडिया सेल जनसंपर्क अधिकारी पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक दयाराम गौतम को प्रभारी निरीक्षक थाना कंदवा से प्रभारी निरीक्षक थाना चकरघट्टा, निरीक्षक हरिनारायण पटेल को प्रभारी निरीक्षक थाना सकलडीहा से प्रभारी निरीक्षक थाना साहबगंज,उपनिरीक्षक प्रियंका पटेल को पुलिस कार्यालय से थाना कंदवा, उप निरीक्षक अर्जुन सिंह को थानाध्यक्ष शहाबगंज से थाना प्रभारी थाना चकिया, उप निरीक्षक अतुल कुमार को थानाध्यक्ष चकिया से थानाध्यक्ष थाना सकलडीहा के साथ ही साथ उप निरीक्षक धर्मदेव सिंह को थाना सकलडीहा से चौकी प्रभारी दुलहीपुर थाना मुगलसराय, उप निरीक्षक तरुण कश्यप को चौकी प्रभारी दुल्हीपुर थाना मुगलसराय से चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा थाना नौगढ़, उप निरीक्षक अमित कुमार सिंह को चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा थाना नौगढ़ से चौकी प्रभारी मारूफपुर थाना बलुआ, उप निरीक्षक सुभाष कुमार गौतम को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर थाना मुगलसराय, उप निरीक्षक सतीश सिंह को चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर मुगलसराय से चौकी प्रभारी रामपुर भौरा थाना चकिया, उप निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी को थाना प्रभारी नवहीं थाना चंदौली से थाना सकलडीहा, उप निरीक्षक संजय ओझा को थाना मुगलसराय से चौकी प्रभारी नगवा घाट थाना धानापुर, उप निरीक्षक तरुण पांडेय को चौकी प्रभारी मारूफपुर थाना बलुआ से चौकी प्रभारी नवही थाना चंदौली, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह को पुलिस लाइन से न्यायालय सुरक्षा इत्यादि जगह पर स्थानांतरित किया गया।�

एसपी ने इन सभी थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने नए कार्य स्थल पर पहुंचकर जल्द से जल्द कार्यभार ग्रहण करते हुए अपने विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखें।

*अर्जुन सिंह को मिला अच्छे कार्यों का इनाम*
शहाबगंज। जनपद में कई ऐसे थाने हैं जहां पर अभी तक निरीक्षक ही वहां की कमान संभाल रहे हैं। उसी क्रम में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह का भी नाम शामिल है। जो कि चकिया कोतवाली के नवागत थाना प्रभारी बनाए गए हैं। इससे पहले वह शहाबगंज थाना के थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। वही वाराणसी जनपद में भी वह कई चौकियों और थानों के प्रभारी के रूप में कार्य कर चुके हैं। हालांकि चंदौली जनपद में जमीन का तबादला हुआ था उसके बाद उन्हें शहाबगंज थाना प्रभारी के रूप में पहला कमांड सौंपने को मिला था। लेकिन अपने अच्छे कार्यों से वह काफी कम दिनों में चंदौली पुलिस कप्तान के और भी विश्वास पात्र हो गए। इसके बाद एक महीने 15 दिन के बाद ही उन्हें चकिया कोतवाली के थाना प्रभारी के रूप में चार्ज मिला है।

*एक कोतवाली से दूसरे कोतवाली का उप निरीक्षक को मिला चार्ज*
चकिया। कोतवाली में थाना प्रभारी के रूप में तैनात उप निरीक्षक अतुल कुमार प्रजापति का चकिया कोतवाली से सकलडीहा कोतवाली में थाना प्रभारी के पद पर तबादला कर दिया गया। इसके बाद लोगों में यह चर्चाएं होने लगी की लगभग डेढ़ साल से अधिक का चकिया कोतवाली में कार्यकाल बीताकर सकलडीहा कोतवाली में जा रहे अतुल प्रजापति पर एक बार फिर से एसपीने भरोसा जताया और उन्हें एक बार फिर से कोतवाली का चार्ज सौंप दिया।