Chandauli News:सीएम के आगमन से पूर्व व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने में जिला प्रशासन का छूट रहा पसीना,मुख्यालय से लेकर नौबतपुर तक सड़क के किनारे जोरों पर चल रहा साफ सफाई का कार्य, एसडीएम दिव्या हटवा रहीं

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय�

चंदौली।सूबे के मुखिया योगी आदित्य नाथ का आगमन गुरुवार को प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के आगमन पर व्यवस्था को दुरुस्त करने में जिला प्रशासन द्वारा मंगलवार को पूरे दिन बरसात के बाद भी जगदीश सराय से लेकर सैयदराजा तक झाडू लगाकर पूरे रास्ते को साफ कराया गया। सड़कों के पटरी पर जगह जगह जमे पड़े सिल्ट को हटाने के लिए पूरे जिले के सफाई कर्मियों कि तैनाती कि गयी थी। उधर एसडीएम दिव्या ओझा भी सड़क किनारे रखी गिट्टी व बालू आदि को हटवा रही थी।

गुरुवार को मुख्यमंत्री का आगमन हो रहा है। उनके उड़न खटोला को उतरने के लिए एक निजी स्कूल में हेलीपेड बनाया जा रहा है। यहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा मेडिकल कालेज का भैतिक सत्यापन करने भी जा सकते है।इसके अलावा वह कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। वहीं ऐसी संभावना है कि वह सारे कार्यक्रमों को करने के बाद पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला अस्पताल भी निरीक्षण करने के लिए जा सकते हैं।जिसके तहत सभी तैयारियां की जा रही हैं।

*अधिकारियों के बंगले पर रहने वाले सफाई कर्मी भी सड़क पर दिखे*
चंदौली। जनपद में हजारों सफाई कर्मियों की हर एक गांव में तैनाती की गई है। लेकिन अधिकतर सफाई कर्मी अपने गांव और तैनाती स्थल को छोड़कर विभागीय अधिकारियों के बंगले ऑफिस और ब्लॉक और जिला मुख्यालय पर कार्य करते हैं। ऐसे में अगर कोई भी बड़े नेता आते हैं तो कार्यक्रम स्थलों की साफ सफाई और व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से अच्छा दिखाने के लिए उनकी ड्यूटी लगाई जाती है। इसके बाद हजारों की संख्या में सफाई कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर साफ सफाई करने में जुड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही तस्वीर बुधवार को देखने को मिला है जहां की गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के संभावित दौरे को लेकर कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है उसी के तहत डीएम ऑफिस से जीटी रोड तक दर्जनों सफाई कर्मियों द्वारा सड़क के पटरिया और सड़क पर साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है।