शाहाबाद में रामलीला मेला के दिवंगत मंत्री राजू तिवारी को दी गई श्रद्धांजलि, समिति ने जताया शोक, 12 वर्षों से मेला संचालन में निभा रहे थे सक्रिय भूमिका

हरदोई। रामलीला मेला समिति शाहाबाद के वरिष्ठ मंत्री पं. आशीष मोहन तिवारी उर्फ राजू तिवारी के निधन के पश्चात सोमवार को आर.एन. मैरिज लॉन में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। समिति और नगर के गणमान्य नागरिकों ने इस सभा में भाग लेकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

सभा का शुभारंभ समिति के संरक्षकों डॉ. मुरारी लाल गुप्ता व हरिनाथ त्रिपाठी द्वारा राजू तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इसके उपरांत सभी उपस्थित लोगों ने पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

राजू तिवारी विगत 12 वर्षों से रामलीला मेला समिति के संचालन में सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। उनकी सरलता, मिलनसारिता और संगठन क्षमता के लिए उन्हें पूरे क्षेत्र में जाना जाता था। समिति के अनुसार, रामलीला के आयोजन के लिए लाखों रुपये का चंदा जुटाने में उनकी अहम भूमिका रही। उनके आकस्मिक निधन से शाहाबाद कस्बे में गहरा शोक व्याप्त हुआ। शव यात्रा में भारी संख्या में नगरवासी शामिल हुए और नर्मदा तीर्थ स्थल शमशान घाट पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई।

श्रद्धांजलि सभा में समिति अध्यक्ष संजय मिश्रा बबलू, मृदुल अवस्थी, अनमोल गुप्ता, रामदास गुप्ता एडवोकेट, भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल पांडेय पिंटू, ऋषि मिश्रा, सत्यवीर शुक्ला, मंदीप मिश्रा सहित दिवंगत के परिजन संगीत तिवारी, दीपू तिवारी, सोमू तिवारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। उक्त जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी ओमदेव दीक्षित ने दी।