हरदोई के कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में आग से मची अफरा-तफरी, लकड़ी की सीढ़ी से उतारे गए बच्चे और तीमारदार, स्थिति से निपटने के लिए नहीं दिखें पर्याप्त इंतजाम

हरदोई। शहर के नघेटा रोड स्थित सीके गुप्ता के कीर्ति कृष्णा बाल चिकित्सालय में बुधवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग अस्पताल की दूसरी मंजिल पर लगी, जहां नवजात बच्चों का इलाज चल रहा था। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे पूरे परिसर में धुआं भर गया और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

घटना के समय दर्जनों नवजात बच्चे भर्ती थे। अस्पताल में आग से निपटने के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे। आपात स्थिति में बच्चों और उनके तीमारदारों को लकड़ी की अस्थायी सीढ़ी के सहारे नीचे उतारा गया। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए। राहत की बात यह रही कि समय रहते सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

हादसे के बाद अस्पताल की अग्निशमन व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।