सांसद हरदोई व मिश्रिख की अध्यक्षता में दिशा बैठक सम्पन्न, विकास कार्यों की हुई समीक्षा, अनुपस्थिति पर अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस

हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सांसद हरदोई जय प्रकाश रावत की अध्यक्षता व मिश्रिख सांसद अशोक रावत की सह अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं, प्रगति और समस्याओं पर विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक की शुरुआत बिजली विभाग से हुई। सांसदों ने निर्देश दिया कि रीवैम्प योजना की नियमित बैठक आयोजित कर उसमें पारदर्शिता व जनप्रतिनिधियों को सूचना देना सुनिश्चित किया जाए। विद्युत चोरी रोकने, जर्ज़र पोल व ट्रांसफॉर्मर मरम्मत, तथा बिजली बिल सुधार हेतु शिविर लगाने पर जोर दिया गया।

सिंचाई विभाग की समीक्षा में नहरों में अवैध खनन रोकने और बैठक की सूचना पूर्व में देने के निर्देश दिए गए। नलकूप व लघु सिंचाई विभाग को खराब मशीनों की मरम्मत और बोरिंग संबंधी शिकायतों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में स्थायी सीएमओ व रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती की आवश्यकता है। शिक्षा विभाग में जर्ज़र भवनों के ध्वस्तीकरण व बर्तन खरीदी की पारदर्शिता पर चर्चा हुई।

जल निगम, बीएसएनएल, लोक निर्माण, मनरेगा, पशुपालन, नगर पालिकाएं, वन, पर्यटन, उद्योग, खनन और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहित कई विभागों की समीक्षा हुई। सांसदों ने निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना का लाभ अधिक युवाओं तक पहुंचे।

बैठक में विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा, विधायक संडीला अलका अर्कवंशी, एमएलसी अशोक अग्रवाल, डीएम अनुनय झा, एसपी नीरज कुमार जादौन सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अनुपस्थित अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिए गए।