थाना जटहां बाजार पुलिस ने अलग-अलग मामले में 3 वारण्टियों को किया गिरफ्तार

कुशीनगर में वांछित वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जटहां बाजार पुलिस द्वारा अलग-अलग मामले में 03 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली टीम थानाध्यक्ष आलोक कुमार थाना जटहाँ बाजार उ0नि0 देवब्रत यादव थाना जटहाँ बाजार उ0नि0 प्रियांश राय चौकी प्रभारी मंशाछापर थाना जटहां बाजार का0 इकरामुद्दीन खान थाना जटहाँ बाजार का0 राजू यादव थाना जटहाँ बाजार का0 जयगोविन्द सिंह थाना जटहाँ बाजार जनपद कुशीनगर