शांति व्यवस्था व कानून का पालन हमारी प्राथमिकता- आलोक यादव  स्वाट टीम प्रभारी आलोक यादव बनें जटहां बाजार थाना के प्रभारी 

कुशीनगर । पिछले कई महीनों से अपना अदम्य साहस, कुशाग्र बुद्धि से सैकड़ों अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले स्वाट टीम के प्रभारी आलोक यादव को आखिरकार पुलिस कप्तान द्वारा इनाम के रूप में जटहां बाजार थाने की जिम्मेदारी दी गई है ।इस जिम्मेदारी को पाकर नवागत थानाध्यक्ष आलोक यादव ने बताया कि जिस भरोसे के साथ उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है उस भरोसे पर वो खरा उतरेंगे और क्षेत्र में कानून व्यवस्था के साथ शांति व्यवस्था स्थापित करेंगे । फरियादी बिना डरे अपनी बात उन तक पहुंचाएं, यही नहीं किसी भी प्रकार के अवांछित या समाज-विरोधी तत्वों को बक्सा नहीं जाएगा । श्रावण मास को लेकर भी उन्होंने संबंधित को आवश्यक निर्देश दिया । उन्होंने क्षेत्र के समाज सेवियों , जनप्रतिनिधियों से अपील किया कि वे लोग अपने क्षेत्र में घटने वाली किसी भी घटना की सूचना के रूप में उन्हें जानकारी देंगे, जिससे समय रहते किसी भी मामले में कार्रवाई की जा सके ।