18-19 जुलाई को रात में 3 घंटे के लिए गोझरिया रेलवे क्रॉसिंग नं. 77 सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा

18-19 जुलाई को रात में 3 घंटे के लिए गोझरिया रेलवे क्रॉसिंग नं. 77 सड़क यातायात हेतु बंद रहेगा

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल पर विसनगर-गांधीनगर हाईवे के बीच स्थित गोझरिया रेलवे क्रॉसिंग नं. 77 पर थ्रू रेल नवीनीकरण (TRR) कार्य के चलते 3 घंटे के लिए सड़क यातायात अस्थायी रूप से बंद रहेगा। जो इस प्रकार है

आंबलियासन-विजापुर रेलवे लाइन गेज परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत विसनगर-गांधीनगर हाईवे पर गोझरिया रेलवे क्रॉसिंग नं. 77 पर थ्रू रेल नवीनीकरण (TRR) कार्य किया जाना है जिसके कारण रेलवे क्रॉसिंग नं. 77 पर 18 जुलाई 2025 को रात्रि 23:30 बजे से 19 जुलाई 2025 को 02:30 बजे तक 3 घंटे की अवधि के लिए सड़क यातायात बंद रहेगा।