*जलेसर के गोपालपुर में दिनदहाड़े भैंस चोरी का मामला, वाहन सहित भैंस चोरी के खुलासे की तैयारी में पुलिस।

*जलेसर के गोपालपुर में दिनदहाड़े भैंस चोरी का मामला, वाहन सहित चोरी खुलासे की तैयारी में पुलिस।*

एटा जनपद के जलेसर क्षेत्र अंतर्गत गांव गोपालपुर में एक दिन पूर्व हुई दिनदहाड़े भैंस चोरी की वारदात को लेकर पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, भैंस चोरी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन की पहचान कर ली गई है और पुलिस की टीमें सक्रियता से मामले की जांच में जुटी हैं।

स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश था, लेकिन अब पुलिस की तत्परता से जल्द खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है। विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि पुलिस के पास अब चोरी से जुड़े अहम सुराग हैं और जल्द ही आरोपियों तक पहुंचा जा सकता है।

गौरतलब है कि ग्रामीणों ने घटना के बाद थाना जलेसर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और तेज कार्रवाई की मांग की थी। अब पूरा मामला खुलने की कगार पर है और क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता की सराहना हो रही है।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।