हरदोई में कोटेदारों ने 7 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएसओ को सौंपा, समाधान न होने पर अगस्त में वितरण रोकने की चेतावनी

हरदोई। उत्तर प्रदेश के कोटेदारों की समस्याओं को लेकर हरदोई के राशन विक्रेताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से सौंपा। ज्ञापन में कोटेदारों ने कई अहम मांगें उठाईं और चेतावनी दी कि यदि समय पर समाधान नहीं हुआ तो अगस्त माह में राशन वितरण के पहले तीन दिन कार्य रोका जा सकता है।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से यह कहा गया कि वर्तमान में फोन से लिए जा रहे फीडबैक में कई बार लाभार्थी के स्थान पर विरोधी या असंबंधित लोग गलत जानकारी दे देते हैं, जिससे अनावश्यक जांच और शोषण होता है। कोटेदारों ने मांग की कि जांच एक ही विभाग से कराई जाए, जिससे पारदर्शिता बनी रहे।
इसके अलावा कोटेदारों ने अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी लाभांश बढ़ाने की मांग की। उन्होंने बताया कि वर्तमान में खाद्यान्न पर ₹90 व चीनी पर ₹70 प्रति क्विंटल ही मिलता है, जबकि हरियाणा, दिल्ली और गोवा में ₹200 प्रति क्विंटल लाभांश दिया जा रहा है।
ज्ञापन में यह भी कहा गया कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित दुकानों का सारा संचालन खर्च जैसे बिजली बिल, भाड़ा, मजदूरी संचालक वहन करते हैं, ऐसे में कमीशन की राशि सीधे संचालकों के खाते में दी जाए। साथ ही, एमडीएम व आंगनबाड़ी योजनाओं के खाद्यान्न पर भी समान कमीशन देने की मांग की गई।
कोटेदारों ने चेतावनी दी कि यदि सभी मांगों पर समय रहते समाधान नहीं हुआ तो अगस्त में पहले तीन दिनों तक राशन वितरण कार्य स्थगित रहेगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी।