कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर सनसिटी परिक्रमा सोसायटी सेक्टर 20 में दोनों दो पक्षों में हुआ हंगामा

कुत्तों को खाना खिलाने को लेकर सेक्टर 20 थाने में हंगामा

- एक पक्ष ने दूसरे पर लगाया आरोप, लोगों को काटने वाले कुत्तों को पाल रहे लोग

सेक्टर 20 पुलिस थाने में रविवार रात को उसे समय हंगामा हो गया, जब सेक्टर के लोग आवारा कुत्तों के मामले में वहां पहुंच गए। उनका कहना था कि सेक्टर के आवारा कुत्ते कई बच्चों को काट चुके हैं और इनको सेक्टर के ही कुछ लोग खाना खिला रहे हैं। सूचना मिलने पर दूसरे पक्ष के लोग भी पुलिस थाने में पहुंच गए। करीब 2 घंटे तक दोनों पक्षों के 200 से 250 लोगों के बीच बीच बहस चलती रही। एक पक्ष इस मामले में शिकायत देने की बात कह रहा था तो दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि कुत्तों को खाना खिलाना कोई अपराध नहीं है। पुलिस दोनों पक्षों को समझने का प्रयास कर रही थी।

सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने बताया कि सेक्टर 20 सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक मचा हुआ है। आए दिन किसी न किसी को यह कुत्ते काट लेते हैं , जिसको लेकर लोगों में रोष है। उनका कहना है कि सोसाइटी में रहने वाले तीन-चार लोगों द्वारा इन कुत्तों को संरक्षण दिया जा रहा है , जिसके चलते सोसाइटी के छोटे बच्चे, बुजुर्ग एवं महिलाएं घर से बाहर नहीं निकाल पाती है। कुछ दिन पूर्व भी एक महिला को कुत्ते ने काट लिया था। इस संबंध में आज सोसाइटी में एक बैठक बुलाई गई थी जिस बैठक में संरक्षण देने वाले भी उपस्थित थे। बैठक खत्म हुई, तो उसके बाद संरक्षण देने वाले पुलिस थाने में शिकायत देने पहुंच गए। इसके बाद सोसाइटी के लोगों को भी पुलिस थाने से फोन करके बुला लिया गया। रात लगभग 8 बजे सनसिटी के लोगों का सेक्टर 20 थाने में पहुंचना शुरू हो गया था। इस दौरान संरक्षण देने वाला एक व्यक्ति पर आरोप लगाया कि वह गाड़ी में बैठकर शराब पी रहा है। जब वह वहां से गाड़ी लेकर जाने लगा, तो लोगों ने उसे रोक लिया काफी देर तक उसे वहां से जाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रही। संरक्षण देने वाले पक्ष का कहना है कि उनके साथ कुछ लोगों ने बदसलूकी की है।

थाना प्रभारी सोमवीर ढाका ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।