टायर फटने से कांवड़ियों का छोटा हाथी पेड़ से टकराया, सात कांवड़िए घायल।

*टायर फटने से कांवड़ियों का छोटा हाथी पेड़ से टकराया, सात कांवड़िए घायल।*

एटा/सकरौली: सकरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत एटा टूंडला मार्ग स्थित जरानी सैय्यद मजार के पास कांवड़ियों से भरा छोटा हाथी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जिसके कारण कई कावड़ियों को चोट आई हैं। छोटा हाथी का टायर फटने के कारण अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े जामुन के पेड़ से टकराया जिसमें सात कावड़िए घायल हुए हैं। कावड़िया राजस्थान के धौलपुर से छोटा हाथी में सवार होकर सोरोंजी से गंगा जल लेने जा रहे थे। इसी बीच सकरौली थाना क्षेत्र में एटा टूंडला मार्ग पर कावड़ियों का छोटा हाथी टायर फटने की वजह से पेड़ से टकरा गया। पुलिस चौकी जरानी कलां चौकी इंचार्ज ने अविलंब घटना स्थल पर पहुंचकर तत्काल सभी घायलों को प्राइवेट वाहन द्वारा ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरथरा में भर्ती कराया है। जहां सीएचसी चुरथरा पर सभी घायल कावड़ियों का उपचार किया जा रहा है।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा