सकरौली पुलिस ने एक युवक को तमंचा सहित किया गिरफ़्तार।

*सकरौली पुलिस ने एक युवक को तमंचा सहित किया गिरफ़्तार।*

एटा सकरौली ~ चैकिंग व दबिश व अवैध शस्त्र बरामदगी के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत थाना सकरौली पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को मय एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार।

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* एटा श्री *श्याम नारायण सिंह* के निर्देशन में जनपद में *अपराध* एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के परिदृश्य वाहन चैकिंग व दबिश व अवैध असलाह कारतूस की बरामदगी / वाँछित अपराधी एवं वारण्टी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी जलेसर महोदय के कुशल निर्देशन में *थाना सकरौली पुलिस* द्वारा 01 नफर अभियुक्त अशोक उर्फ टाईगर उम्र 37 वर्ष पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम *जरानी कलां* थाना सकरौली जिला एटा को घर से मय 01 अदद तमंजा 315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के गिरफ्तार किया गया । इस सम्बंध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 75/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यावाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:*
1. अशोक उर्फ टाईगर उम्र 37 वर्ष पुत्र मुन्नालाल निवासी ग्राम जरानी कलां थाना सकरौली जिला एटा
बरामद मालः-
एक अदद तमंचा 315 बोर मय 01 अदद कार0 जिन्दा 315 बोर

*गिरफ्तारी करने वाला पुलिस बल:*

1.उ0नि0 श्री अजय कुमार,
2.है0का0 155 सुनील कुमार,
3.का0 1164 पवन कुमार,
4.का0 433 हर्षवर्धन।


रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।