प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इकाई रसड़ा कार्यकारिणी का हुआ गठन 

रसड़ा, बलिया। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तहसील इकाई की बैठक गुरुवार की रात्रि नई बस्ती शिव मंदिर पर हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद ने किया।
अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि विगत 3 जुलाई को बलिया में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया है कि सितंबर महीने में जिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसमें एक स्मारिका का प्रकाशन भी किया जाएगा। उन्होंने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपना लेख और फोटो यथाशीघ्र एसोसिएशन को उपलब्ध करायें ताकि समय से स्मारिका का प्रकाशन किया जा सके।
तहसील अध्यक्ष ने एसोसिएशन की तहसील कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें सर्व श्री श्याम कृष्ण गोयल को संरक्षक, शकील अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय शर्मा को उपाध्यक्ष, कृष्ण शर्मा को महामंत्री, ओमप्रकाश वर्मा को संगठन मंत्री, हरिंदर वर्मा को कोषाध्यक्ष ,श्रीभगवान पांडे को मंत्री , गोपाल जी को सूचना मंत्री, विकास वर्मा को सहायक सूचना मंत्री एवं सीताराम शर्मा, जफर अहमद एवं जी सी शर्मा को कार्य समिति का सदस्य चुना गया ।उन्होंने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अपनी शुभकामना देते हुए आग्रह किया कि वे संगठन के हित में कार्य करेंगे और वह किसी भी प्रकार ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे संगठन की गरिमा को ठेस पहुंचे। बैठक को सर्वश्री श्याम कृष्ण गोयल,श्रीभगवान पांडे, गोपाल जी, संजय शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किया। अंत में आगंतुक अतिथियों के प्रति विकास वर्मा ने अपना आभार व्यक्त किया।