सुभासपा प्रमुख महासचिव डा.अरविन्द राजभर के जन्म दिन पर किया फल वितरण

रसडा़(बलिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रसडा़ पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी घोसी डॉ अरविंद राजभर के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में गरीबों एवं आम नागरिकों के बीच फल वितरण कर उनके उज्ज्वल भविष्य, उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु हेतु कामना किया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक सुभासपा के प्रदेशमहासचिव जावेद अंसारी जाम सहित सुनील मौर्य, सत्या सिंह, राकेश कुमार, सरफराज अली छोटू, नियाज़ अंसारी, अखिलेश राजभर, शहबान उर्फ रमजान, साबिर अंसारी एवं मटरू उर्फ सोनू इत्यादि उपस्थित रहे ।