श्रावण कांवड़ यात्रा को लेकर हरदोई एसपी सतर्क, शिव मंदिर और बॉर्डर क्षेत्र का किया निरीक्षण, संबंधित को दिए आवश्यक दिशानिर्देश

हरदोई। श्रावण मास कांवड़ यात्रा को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को थाना पचदेवरा क्षेत्र अंतर्गत स्थित सिद्धेश्वर नाथ शिव मंदिर, बिबियापुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसपी ने मंदिर प्रांगण में "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के तहत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति भी जांची और तकनीकी रूप से सभी उपकरणों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए।
इसके पश्चात एसपी नीरज कुमार जादौन ने थाना पचदेवरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अल्लाहगंज (जनपद शाहजहांपुर) बॉर्डर का भी दौरा किया। यहां पर उन्होंने श्रावण मास के दौरान होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस बल की तैनाती और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने, यातायात सुचारु बनाए रखने और श्रद्धालुओं को हर संभव सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा कि धर्म और आस्था के इस महापर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाया जाए।