मस्जिद से बैग चोरी करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार, ₹1,00,000 नगद, रेडमी मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद

बरेली। दिनांक 4 जुलाई को वादी सहनवाज सिद्दिकी निवासी सैनिक कॉलोनी, मंडी रोड, नकटिया कैंट, बरेली द्वारा थाना बारादरी में सूचना दी गई थी कि खुर्रम गौटिया मस्जिद में नमाज़ के दौरान उनका बैग चोरी हो गया, जिसमें ₹2.5 लाख नगद और एक रेडमी मोबाइल था। इस सूचना पर थाना बारादरी में बीएनएस में अज्ञात चोर के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना बारादरी एवं एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से जांच प्रारंभ की। सीसीटीवी फुटेज व आरटीओ से लगभग 1000 वाहनों का विश्लेषण कर आरोपी को चिन्हित किया गया।पुलिस ने 8 जुलाई की रात्रि को उनि अखिलेश उपाध्याय व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर राधेश्याम इन्क्लेव रोड पर चेकिंग के दौरान आरोपी नूरे आलम पुत्र जुबैर अहमद, निवासी ग्राम पिसवा, थाना फतेहगंज पूर्वी, बरेली को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल स्प्लेंडर, चोरी किया गया 1 रेडमी मोबाइल ₹1,00,000 नगद बरामद किए।पूछताछ में बताया आरोपी पूर्व में सीएमएस फाइनेंस कंपनी में वादी के साथ कलेक्शन एजेंट रह चुका है। उसे वादी की कार्यशैली और आदतों की पूरी जानकारी थी। उसी का फायदा उठाकर उसने योजना बनाकर बैग चोरी की। उसने मोटरसाइकिल अपने मित्र से पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर ली और नंबर प्लेट पर काला टेप चिपका दिया। चोरी के बैग में कुल ₹1.30 लाख थे, जिसमें से ₹30,000 खर्च कर दिए गए।पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडेय, उपनिरीक्षक अखिलेश उपाध्याय, सौरव तोमर, हेका रविन कुमार , कांस्टेबल बलवेंद्र सिंह, सतपाल सिंह मौजूद थे।