फरीदपुर पुलिस से मुठभेड़ में दो लुटेरे गिरफ्तार एक सिपाही घायल दो बदमाश फरार

बरेली। फरीदपुर पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, दो जिंदा कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। मुठभेड़ के दौरान एक सिपाही मेघश्याम घायल हो गया, जबकि दो आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।निवासी ग्राम जसौली दिवाली, थाना बीसलपुर, पीलीभीत और सरताज निवासी ग्राम परेवा कुईंया, थाना भुता, बरेली के रूप में हुई है।फरीदपुर थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि पुलिस टीम मंगलवार की देर रात नियमित गश्त पर थी, तभी सूचना मिली कि बिथरी चैनपुर क्षेत्र से लूटी गई मोटरसाइकिल और 19 जुलाई को इनायतपुर नहर से चोरी हुई बाइक के संदिग्ध रहपुरा नहर किनारे गौसगंज हाईवे की ओर जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं।पुलिस जब मौके पर पहुंची और पूछताछ करने लगी, तभी बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। इस हमले में सिपाही मेघश्याम घायल हो गया। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें लालाराम के पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। मौके से लालाराम और सरताज को गिरफ्तार कर लिया गया।बरामदगी और आपराधिक इतिहास:दो तमंचे और कारतूस
दो मोटरसाइकिल (एक चोरी और एक लूट की)
लालाराम के खिलाफ 13 आपराधिक मुकदमे,
सरताज पर 3 मुकदमे दर्ज दो अन्य आरोपी मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। घायल सिपाही और बदमाश का इलाज कराया जा रहा है।फरीदपुर पुलिस इस मुठभेड़ को बड़ी सफलता मान रही है और फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही हैं।