शादी कर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ गैंग लीडर बख्तावर समेत चार गिरफ्तार

बरेली पुलिस ने शादी के नाम पर ठगी और देह व्यापार में संलिप्त एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है। कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र में सक्रिय इस गैंग का मास्टरमाइंड बख्तावर है, जिसे तीन अन्य साथियों?ताहिर, गुड्डू शरीफ और राजवीर के साथ गिरफ्तार किया गया है। गैंग विधुर और तलाकशुदा लोगों को निशाना बनाकर शादी का झांसा देता था और लाखों रुपये ऐंठता था।इस पूरे मामले का खुलासा उस समय हुआ जब पश्चिम बंगाल की एक युवती ने गैंग लीडर बख्तावर पर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि शिकायत करने वाली युवती भी इसी गिरोह की सक्रिय सदस्य रही है और उसने अब तक कई जगहों पर शादी कर धोखाधड़ी में भूमिका निभाई थी। रुपये के बंटवारे को लेकर हुए आपसी विवाद के चलते उसने गैंग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि इस गैंग का नेटवर्क उत्तराखंड, राजस्थान, बदायूं और बरेली तक फैला हुआ था। आरोपी युवती और उसके साथियों पर देह व्यापार के जरिए भी मोटी कमाई करने के आरोप हैं। गिरोह द्वारा उपयोग किए जा रहे फर्जी विवाह शपथपत्र और अन्य दस्तावेज भी पुलिस ने मौके से बरामद किए हैं।पुलिस ने गैंग के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और युवती के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।