हरदोई के बावन में सातवीं मोहर्रम के जुलूस का हुआ समापन, दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब, आज निकलेगा आठवीं मोहर्रम का जुलूस

हरदोई। बावन कस्बे में सातवीं मोहर्रम का ऐतिहासिक जुलूस शुक्रवार सुबह को शांतिपूर्वक समापन को पहुंचा। इमामबाड़ा से प्रारंभ होकर यह जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गों से होकर पुनः इमामबाड़ा में समाप्त हुआ। हजरत इमाम हसन के बेटे कासिम हसन की याद में निकाले जाने वाले इस तख़्त के जुलूस में हर धर्म व वर्ग के हजारों लोगों ने अकीदत और आस्था के साथ सहभागिता निभाई, जिससे सामाजिक सौहार्द और हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल कायम हुई।

जुलूस के दौरान पूरे कस्बे में "या हुसैन" के नारों और कलामों की गूंज रही। जगह-जगह सबील और लंगर का इंतजाम किया गया, जिसमें हज़ारों की संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। थानाध्यक्ष लोनार विवेक वर्मा के नेतृत्व में बावन चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ लगातार गश्त करते रहे। सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी समेत उच्चाधिकारियों ने पल-पल की जानकारी लेते हुए जुलूस पर निगरानी बनाए रखी।

इस दौरान जुलूस कमेटी के सदस्य बबलू खान, गुलफराज खान शानू, सुल्तान खान मोनू, राजू खान, इरफान खान, फ़हीम कुरैशी, नौशाद खान, आफाक खान बबलू, मेराज खान, सरफराज खान, सुलेमान खान, इमरान खान, शादाब खान, बन्ने सलमानी समेत सैकड़ों लोग सक्रिय भूमिका में रहे।

इधर, आज आठवीं मोहर्रम को दुलदुल का जुलूस निकाला जाएगा, जो बावन के प्रमुख मार्गों से होता हुआ पुनः इमामबाड़ा पहुंचेगा। कमेटी व प्रशासन ने जुलूस की तैयारियां पूरी कर ली हैं।