हरदोई में श्रावण व मोहर्रम को लेकर प्रशासन सतर्क, डीएम-एसपी ने किया मंदिर व कर्बला स्थलों का निरीक्षण, सभी से की सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाने की अपील

हरदोई। जनपद में आगामी श्रावण मास और मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में बुधवार को जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना बेहटा गोकुल क्षेत्र के सकाहा मंदिर का दौरा किया। उन्होंने मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

श्रावण माह में शिवभक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए अधिकारियों ने साफ-सफाई, बैरिकेडिंग, जल आपूर्ति, चिकित्सा सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी श्रद्धालु असुविधा का शिकार न हो और मंदिर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।

इसके बाद डीएम और एसपी ने थाना पाली क्षेत्र के कस्बा पाली स्थित कर्बला व मोहर्रम जुलूस मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने जुलूस मार्ग पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, एवं आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पारंपरिक मार्गों पर ही जुलूस निकले और हर स्तर पर समन्वय बनाए रखा जाए।

अधिकारियों ने सभी समुदायों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि हर त्यौहार सामाजिक सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाया जाए ताकि जनपद में शांति और कानून व्यवस्था कायम रह सके।