आवारा साँड़ की टक्कर से सर्राफा कारोबारी की मौत, परिवार में गम का माहौल।

बरेली।आवारा साँड़ की टक्कर से सर्राफा कारोबारी की मौत हो गई बरेली जिले की तहसील नवाबगंजमें आवारा पशुओं का आतंक लगातार जानलेवा होता जा रहा है। मंगलवार को नवाबगंज में एक आवारा सांड की टक्कर से बाइक सवार सर्राफा कारोबारी की मौत हो गई।मृतक की पहचान ब्रजपाल गंगवार (65) के रूप में हुई है। मृतक भाजपा विधायक डॉ. एमपी आर्य के करीबी थे घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक, गंगवार कॉलोनी निवासी ब्रजपाल गंगवार रोज की तरह मंगलवार सुबह अपने काम के लिए बाइक से निकले थे। जैसे ही वह बिजोरिया रोड स्थित जीजस एंड मैरी इंटर कालेज के पास पहुंचे, अचानक सामने से आए एक बेकाबू आवारा सांड ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह दूर जाकर गिरे और सिर में गंभीर चोटें आने से मौके पर ही बेहोश हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ब्रजपाल गंगवार चार बच्चों के पिता थे मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटियां हैं। तीन बच्चों की शादी हो चुकी है, जबकि सबसे छोटा बेटा अमित इस समय आगरा में एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर एम डी की पढाई कर रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही सभी परिजन अस्पताल पहुंच गए। शव घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।