हरदोई में मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, एएसपी और सीओ ने किया बावन में इमामबाड़ा व जुलूस मार्ग का निरीक्षण, कमेटी के पदाधिकारियों से भी किया संवाद

हरदोई। मोहर्रम त्यौहार को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। मंगलवार शाम एडिशनल एसपी पश्चिमी मार्तण्ड प्रकाश सिंह और सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बावन कस्बे का दौरा किया। अधिकारियों ने इमामबाड़ा और कर्बला की स्थिति का निरीक्षण किया और जुलूस मार्ग का भौतिक सत्यापन कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

इससे पहले सोमवार को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने भी बावन पहुंचकर मोहर्रम की तैयारियों का जायजा लिया था। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि जुलूस परंपरागत मार्गों से ही निकाले जाएं और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न होने दी जाए।

पांचवीं मोहर्रम को रात्रि में कस्बे से दो जुलूस निकलते हैं, एक मेहंदी का जुलूस और दूसरा उपरौस मोहल्ले से ताजिया, जो रातभर चलता है। इन जुलूसों के दौरान सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

इमामबाड़ा में एडिशनल एसपी ने मुहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों से बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुलूस की वीडियोग्राफी, पर्याप्त रोशनी, और भीड़ नियंत्रण की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। खतरनाक करतबों से परहेज और ताजिया की ऊंचाई सीमित रखने पर भी बल दिया गया।

थानाध्यक्ष लोनार विवेक वर्मा को सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी भ्रामक या भड़काऊ सामग्री पर समय रहते कार्रवाई की जा सके। मौके पर बबलू खान, सुल्तान खां, गुलफराज खान शानू, राजू खान, इरफान खां, फहीम कुरैशी, बन्ने सलमानी सहित कई लोग उपस्थित रहे।