Kanpur-दो छोटे भाईयों ने एक साथ मिल कर बड़े भाई पर किया जान लेवा हमला....

साढ़- भाईयों मे किया बड़े भायी पर जान से मारने की नियत से हमला

:-पुस्तैनी आरा मशीन के हिसाब को लेकर हुआ था विवाद.....

भीतरगांव। यूं तो आरा मशीन जैसे कारोबारी दबंग किश्म के माने जाते है क्योकि यहां पर नम्बर एक से अधिक नम्बर दो का कारोबार चलता रहता है परंतु साढ़ थाना क्षेत्र के सचौली गांव मे बीती रात उस समय हड़कम्प मच गया जब आरा मशीन संचालक अपने ही बड़े भाई पर व्यवसाय का हिसाब लेते समय जान लेवा हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया दो छोटे भाईयों ने मिल कर कर बड़े भाई पर जान लेवा हमला कर दिया शोर मचने ग्रामीणों के दौड़ने पर दोनो जान से मार देने की धमकी देते हुए फरार हो गए यहां यह भी बताते चले कि इसी आरा मशीन के हिसाब को लेकर साढ़ पुलिस के समक्ष समझौता हो चुका था।
जानकारी के अनुसार जनपद कानपुर नगर के साढ़ थाना क्षेत्र के सचौली गांव निवासी कामता शर्मा के तीन पुत्रों मे सबसे बड़ा पुत्र राजेन्द्र शर्मा मझावन मे मेडिकल स्टोर संचालक है जब कि दूसरे नम्बर का भाई ब्रज किशोर शर्मा साढ़ मे रहता है वही तीसरे नम्बर का ब्रजेश कुमार शर्मा आरा मशीन का संचालन करता है जिसका बीच वाला भाई ब्रज किशोर बराबर मदद करता रहता है थाने मे हुए समझौते के अनुसार बड़ा लड़का राजेन्द्र शर्मा बीती रात अपना हिसाब लेने के लिए आरा मशीन गया हिसाब लेते समय आपस मे कहा शुनी हो गयी तो दोनो छोटे भाई एक मत होकर राजेन्द्र के शर मे लाठी डण्डा से वार कर दिया जिसमे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया शोर शुन कर राजेन्द्र का छोटा पुत्र सचिन बचाने को दौड़ा तो उस पर भी वार कर दिया जिससे वह मौके पर ही गश खाकर गिर गया और मुंह से खून बहने लगा तभी शोर शुन कर ग्रामीणों के ललकारने पर दोनो आरोपी बड़े भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए आनन-फानन मे ग्रामीणों ने किसी तरह दोनो घायलों को थाना साढ़ भेजा जहां से सीएचसी भीतरगांव भेजा गया वहां से राजेन्द्र के चोट अधिक होने के चलते उसे डाक्टरो ने कानपुर रिफर कर दिया है साढ़ थाना प्रभारी ने बताया कि आपसी बटवारे को लेकर भाईयों मे विवाद हुआ है प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है उचित कार्यवाही की जा रही है।