कचरा प्वाईंट पर लगाई गई दो मशीनें, कचरा निस्तारण कार्य में हुआ सुधार।

श्रीगंगानगर, श्रीगंगानगर के चक 6 जैड में स्थित कचरा प्वाईंट पर पड़े हुए पुराने कचरे के निस्तारण हेतु मैसर्स डीएच पटेल, सूरत (गुजरात) द्वारा वर्तमान में दो मशीन लगाकर कचरा निस्तारण का कार्य किया जा रहा है। इससे पूर्व संवेदक द्वारा एक मशीन (क्षमता 40 टन प्रतिदिन प्रतिघंटा) से ही कार्य किया जा रहा था जिससे कार्य की गति धीमी थी। वर्तमान आयुक्त नगर परिषद रविन्द्र सिंह यादव द्वारा उक्त कार्य को गम्भीरता से लेते हुए यहां दो मशीनें लगाकर कार्य किये जाने हेतु संवेदक को पाबंद किया। इसके उपरांत दिनांक 29.05.2025 से एक मशीन (क्षमता 80 टन प्रतिदिन प्रतिघंटा) और लगाकर कार्य गति से किया जा रहा है। वर्तमान में दो मशीनें कार्यरत है तथा कचरा निस्तारण कार्य में सुविधा हो रही है। आयुक्त द्वारा बताया गया कि संवेदक द्वारा आज दिनांक तक लगभग 54,000 घनमीटर कचरे का निस्तारण किया जा चुका है एवं शेष कचरे के निस्तारण का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में उक्त कचरा प्वाईंट पर लगभग 1.80 लाख घनमीटर कचरा पड़ा हुआ है जिसके निस्तारण हेतु रिपोर्ट निदेशालय को भिजवाई गई है। निदेशालय से स्वीकृति होने के उपरांत नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।