पीलीभीत में मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर,मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मौके पर हुई मौत जबकि एक हुआ गंभीर रूप से घायल।कोतवाली जहानाबाद में क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना।

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत


पीलीभीत में मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर,मोटरसाइकिल पर सवार युवक की मौके पर हुई मौत जबकि एक हुआ गंभीर रूप से घायल।

कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के बिलई खेड़ा के नजदीक मौर्य ढाबा के पास जहानाबाद रिछा रोड पर तेज रफ्तार के चलते ट्रक और मोटरसाइकिल की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई जिसमें आलोक कुमार गंगवार फोटो महेश चंद्र गंगवार देवासी ग्राम कचनारी थाना नवाबगंज जनपद पीलीभीत उम्र लगभग 20 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि मोटरसाइकिल पर सवार आयुष कुमार गंगवार पुत्र उमेश चंद्र गंगवार निवासी ग्राम कचनारी थाना नवाबगंज जनपद बरेली रूप से घायल हो गए हैं।घायल आयुष को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद से डॉक्टर के द्वारा जिला अस्पताल पीलीभीत रेफर किया गया है।वहीं मृतक आलोक कुमार के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। बताया जा रहा है दोनों मोटरसाइकिल सवार पीलीभीत किसी कार्य हेतु जा रहे थे कि रास्ते में ही ट्रक से टक्कर हो गई। जहानाबाद पुलिस के द्वारा दुर्घटना करने वाले ट्रक को हिरासत में ले लिया गया है जबकि चालक फरार हो गया है।विधि कार्रवाई जारी है।