बकरीद त्योहार के मद्देनजर हुई पीस कमेटी की मीटिंग

कुशीनगर।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देशन में आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना जटहां बाजार के बीट आरक्षी तथा उप निरीक्षक ने पकहा लुकपुर गांव मुहल्लो में जाकर पीस कमेटी की मीटिंग की गई। इस दौरान धर्म गुरुओं संभ्रांत व्यक्तियों आमजनों से शान्तिपूर्ण एवं भाई-चारे के साथ रहते हुए त्यौहार को शांति पूर्वक मनाते हेतु और लोगों को जागरुक करने की अपील की गयी और बताया गया कि किसी प्रकार के भ्रामक संदेश प्रसारित न करें और भ्रामक संदेश प्राप्त होने पर तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना को सूचित करें। इस आयोजन मे जटहा बाजार थाना के उप निरीक्षक चंद्रजीत यादव कांस्टेबल पुष्पेंद्र यादव ग्राम पंचायत पकहा लुकपुर के मौलाना एम एस कादरी डॉक्टर नईमुद्दीन अंसारी शाकिर अंसारी कसीर अंसारी आशीर अंसारी सादिक एलियास शबीर अंसारी अफजल कुद्दूश अंसारी मैनुद्दीन अंसारी निसार अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।