क्रिकेट खेलते समय मासूम की मौत, टूंडला की फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी में हादसा

फिरोजाबाद | टूंडला क्षेत्र में उस समय मातम छा गया जब क्रिकेट खेलते समय एक 12 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा टूंडला की फ्यूचर क्रिकेट एकेडमी में हुआ, जहां मैच के दौरान गेंद बच्चे की छाती पर लग गई, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई।

मृतक की पहचान अंश के रूप में हुई है, जो फिरोजाबाद के नारखी क्षेत्र के गांव गड़ी रनछोर का निवासी था। अंश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। पिता सुरेंद्र सिंह दिल्ली की एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं।

हादसे के तुरंत बाद एकेडमी संचालक ने बच्चे को एफएच मेडिकल कॉलेज ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अंश की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। गांव और क्षेत्र में गम का माहौल है। मासूम की असमय मौत ने एक बार फिर खेल में सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन और खेल विभाग की ओर से इस हादसे की जांच की जा रही है।

संवाददाता सौरभ गोस्वामी