हिन्दू एकता समूह ने 4 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित प्रभारी निरीक्षक अवागढ़ को सौंपा ज्ञापन।

*हिन्दू एकता समूह ने 4 सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित प्रभारी निरीक्षक अवागढ़ को ज्ञापन सौंपा।*


अवागढ़/एटा! जनपद एटा के विकास खण्ड अवागढ़ अंतर्गत अराजक तत्वों द्वारा मन्दिर में रखी मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया है। जिसका सभी हिन्दू संगठनों ने विरोध प्रकट किया है। आज दिनांक 01/06/2025 को हिन्दू एकता समूह के प्रतिनिधि मण्डल ने थाना प्रभारी अवागढ़ को ज्ञापन दिया जिसमे निम्नलिखित मांगों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की मांग रखी।

1. गांव बोरा खुर्द में अराजक तत्वों द्वारा तोड़ी गई मंदिर की मूर्तियों के मामले में 10 दिन के अन्दर खुलासा किया जाये !

2-सुरेशानन्द आश्रम एवं मन्दिर बन्द पेट्रोल पम्प अवागढ़ के सामने स्थित प्राचीन मंदिर का कायाकल्प यथास्थान पर किया जाये। नाकि मन्दिर का स्थान परिर्वतन किया जाये,
3. सब्जी मंडी वाराहद्वारी अवागढ़ पर मण्डी के गेट पर दो मुस्लिम दबंग व्यक्तियों द्वारा रोड़ पर फड़ लगा कर अवैध अतिक्रमण कर रखा कर रखा है। इन्हें जल्द से जल्द हटवाया जाय ! यहां से दो बैंक और एक डाकघर का भी रास्ता है।
4-मोवस्या वावा की समाधी स्थल अवागढ़ पर अवैध रूप से हर बृहस्पतिवार को बाजार लगाकर अवैध वसूली की जाती हो, इसकी इजाजत भूरग्डा रोड़ की ही इसे जल्द से जल्द बन्द कराया जाये.
हिंदू एकता समूह के संस्थापक शुभम इंदु ने कहा कि थाना प्रभारी ने बताया कि मंदिर वाले मामला तो खुल गया हे बाकी तीनों मांगो को डीएम साहब से बात करने पूरा किया जाएगा
शुभम ने बताया कि 100 साल पुराना सुरेशानंद आश्रम मंदिर,बंद पेट्रोल पंप, अवागढ़ के सामने है जिसको हटाने की योजना रघुवीर सिंह ने बना ली हे किंतु हिन्दू एकता समूह हटने ना देगा। अगर इसकी एक इट भी हिली तो हिन्दू एकता समूह आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। सब्जी मंडी पर जो मुसलमानों द्वारा रोड पर फल लगाए जा रहे हैं उसके लिए लगातार आईजीआरएस पर शिकायत किया किंतु कोई कार्रवाई नहीं होती है उनको भी हटवाया जाए एवम बृहस्पतिवार को जो बाजार लगाया जा रहा है इसकी इजाजत समाधि स्थल से 300 मीटर दूरी की है किंतु उसके बाद भी दुकानदारों से अवैध वसूली करते हुए वह दुकान वहां पर लगाई जा रही हैं वह परमिशन धर्मेंद्र सोनी की नाम से है और धर्मेंद्र सोनी समाधि स्थल की कमेटी में नहीं है उसको निरस्त किया जाए या फिर वहां से हटकर जहां परमिशन है वहीं पर लगवाया जाए।
इन सारी मांगों का निस्तारण जल्द से जल्द नहीं हुआ तो हिंदू एकता समूह 10 दिन बाद आंदोलन करेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।
इस मौके पर शुभम हिन्दू,उपाध्यक्ष अतुल लोहार, जिला सचिव एटा प्रशांत गुप्ता, रविंद्र वार्ष्णेय,मुकेश फौजी,राहुल उर्फ आकाश, सर्वेंद्र कुमार, आदि गौ सेवक मौजूद रहे।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।