सिंहपुर डेरा बंजारा में भीषण आग से चार कच्चे घर जलकर खाक, गरीब परिवारों की जमा पूंजी राख

फिरोजाबाद: ग्राम पंचायत कातिकी के सिंहपुर डेरा बंजारा में शनिवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक लगी आग ने चार कच्चे घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरे घर धुएं और लपटों से भर गए। इस हादसे में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, जबकि आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग घरों की छतों पर रखी सूखी फूस में लगी और तेज गर्मी के चलते तेजी से फैल गई। घटना के समय अधिकांश लोग घर के अंदर आराम कर रहे थे। आग की दुर्गंध से सतर्क हुये रंजे पुत्र गुलाब सिंह ने जैसे ही बाहर देखा, लपटें छत तक पहुंच चुकी थीं। रंजे की सतर्कता और शोर मचाने पर ग्रामीण तुरंत एकजुट हो गए और पास के पोखर से पानी लाकर आग बुझाने में जुट गए।

घटना की जानकारी मिलते ही थाना रजावली की पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि किसी भी व्यक्ति को शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन पीड़ित परिवारों का पूरा सामान जलकर नष्ट हो गया।

पीड़ितों में गुलाब पुत्र हरजू, रंजे पुत्र गुलाब, सकील पुत्र गुलाब, संजय पुत्र मोहर सिंह और जिल्फा पुत्र हरजू शामिल हैं। संजय के घर में रखी ₹55,000 की नकदी, कपड़े, बर्तन, जरूरी कागजात और एक मोबाइल फोन जलकर खाक हो गए। गाड़ी के कागजात सहित अन्य दस्तावेज भी इस अग्निकांड में नष्ट हो गए।

प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से मुआवजा और पुनर्वास की मांग की है।पीड़ितों ने बताया चार घरों में आग लगने की घटना की सूचना के बाद कोई भी प्रसासनिक अधिकारी मौके का जायजा लेने नही पहुंचा जिसको लेकर ग्रामीणों में खासी नारजगी है। ग्रणीणों की तत्परता और समझदारी से आग को समय रहते काबू में कर लिया गया, जिससे एक बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि, आग के बाद अब इन गरीब परिवारों के सामने जीवन को दोबारा पटरी पर लाने की चुनौती खड़ी हो गई है।