आपरेशन सिंदूर की सफलता और भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा। 

नवाबगंज(बरेली) आपरेशन सिंदूर की सफलता एवं भारतीय सेना के वीर जवानों के सम्मान में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन नवाबगंज से विधायक डॉ एम पी आर्य के आह्वान पर किया गया। तिरंगा यात्रा आज दिनांक 16 मई 2025 को प्रातः 08 : 30 बजे श्री कृष्ण इंटर कॉलेज से शुरु हो कर नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरी यात्रा में नगर के गणमान्य महिला, पुरुष और अनेक विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं शामिल हुई। तिरंगा यात्रा में हर वर्ग एवं धर्म के लोगों ने भाग लिया एवं भारतीय सेना के साहस, शौर्य और बलिदान को नमन किया । तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा। मातृ भूमि की रक्षा करते करते जो वीर जवान शहीद हुए हैं उनका वलिदान देश हमेशा याद रखेगा।