एक ही दिन में अलग-अलग स्थानों पर हार्ट अटैक से तीन मौतें  

आलापुर (अंबेडकर नगर)| तहसील क्षेत्र आलापुर में हार्ट अटैक से हो रही मौतों से कोहराम मचा हुआ है एक ही दिन में 3-3 मौतें होने से लोगों काफी भयभीत हैं और स्थिति चिंताजनक है। मालूम हो थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत एक ही दिन में अलग-अलग स्थान पर हार्ट अटैक से तीन मौतें हुई जो काफी भयभीत करने वाली है। पहली घटना फरीदपुर हेठरिया गांव निवासी चन्द्रेश पाल पुत्र सतई पाल उम्र लगभग 40 वर्ष , दूसरी अल्ली पुर बर्जी गांव निवासी दीपू कुमार पुत्र स्व० मटरु उम्र लगभग 30 वर्ष एवं तीसरी घटना अनुज कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र उम्र लगभग 24 वर्ष ग्राम बनकटा बुजुर्ग की कल हार्ट अटैक से मौत हो गई । प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक चंद्रेश पाल दिल्ली के रोहिणी नगर में रहते थे और दूर संचार विभाग में एसडीओ पद पर कार्यरत थे सुबह वाशरूम में अटैक आने से उनकी मौत हो गई। मृत्यु के बाद उनका पोस्टमार्टम हुआ उनका अंतिम संस्कार दिल्ली में ही हुआ मृतक की पत्नी अर्चना एवं 2 वर्षीय पुत्री लाडो का रो- रोकर बुरा हाल है अबोध बेटी लाडो केवल पापा-पापा कह कर रो रही है । 27 अप्रैल को ही लाडो का दूसरा जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था। दीपू कुमार पुत्र स्व० मटरू निवासी ग्राम अल्लीपुर बर्जी जो कि अयोध्या में रहकर मज़दूरी करते थे रात्रि 10 बजे अचानक सीने में दर्द होने पर तबियत खराब होने से उनकी मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी वंदना एवं पुत्री 3 वर्षीय अन्नया का रो रो कर बुरा हाल है मृतक के पिता की मृत्यु 15 वर्ष पहले ही हो चुकी है। परिवार की सारी जिम्मेदारी मृतक के कंधे पर थी मृतक की मां शीला देवी रो रो कर बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। तीसरी दुःखद घटना बनकटा बुजुर्ग गांव निवासी अनुज कुमार पुत्र हरिश्चन्द्र कल गांव से ही बारात में पड़ोसी जनपद के हुसेपुर गांव आजमगढ़ गये थें बारात में हंसी खुशी से मृतक डीजे पर जमकर थिरक रहे थे कुछ देर बाद बारात में ही लगभग 10 बजे रात उन्हें सीने में दर्द हुआ लोग जबतक अस्पताल ले जाते उनकी मृत्यु हो गई। परिवारीजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। मृतक की पत्नी मालती एवं मां अनीता का रो-रो कर बुरा हाल है मृतक की 3 वर्ष पहले शादी हुई थी मृतक का एक वर्षीय पुत्र श्रृषभ भी है। मृतक मज़दूरी करके अपने परिवार का किसी तरीके से जीवकोपार्जन करता था। मृतक के परिवार के सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा हो गई है।
सूचना पर पूरे में इलाके में कोहराम मच गया अगल -बगल के गांवों में इस तरह की मौत पर लोग हतप्रभ हैं। मौके पर मित्रसेन,विन्द्रेश ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर ढांढस बधाया। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मित्रसेन ने मृतक के परिवार के जीवकोपार्जन हेतु आर्थिक मदद की मांग की है।