रक्त की हर बूंद,जीवन का संकल्प:पौध की हर जड़,भविष्य का प्रण....समाजसेवी नीरज मौर्य 

रक्त की हर बूंद,जीवन का संकल्प:पौध की हर जड़,भविष्य का प्रण....समाजसेवी नीरज मौर्य

आलापुर ,आज विकास खंड रामनगर आलापुर अंबेडकरनगर में नव्या ग्रीन फाउंडेशन के अध्यक्ष श्री नीरज मौर्य जी और आदर्श मानव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष श्री घनश्याम जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संजय कुमार शैवाल तथा मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.पी.एन.यादव जी से स्नेहिल भेंट किया इस मुलाकात का उद्देश्य ब्लड डोनर कार्ड की समय-सीमा बढ़ाने के विषय में उन्हें अवगत कराना था रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है और इसकी निरंतरता जीवन बचाने की गारंटी है,इसी भावना के साथ अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया तथा उन्हें पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया..!!
मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जी ने इस जनसेवी पहल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। यह पहल केवल औपचारिक मुलाकात नहीं,बल्कि समाज में जागरूकता और संवेदनशीलता का संदेश है कि हर व्यक्ति अपनी भूमिका निभाकर अनगिनत जीवन बचा सकता है। पौधारोपण और रक्तदान?दोनों ही जीवन देने वाले प्रतीक हैं। जब समाजसेवी संस्थान और प्रशासन एकजुट होकर कार्य करते हैं तो बदलाव निश्चित होता है..!!
सहयोगी संस्थान: उत्कर्ष महिला कल्याण सेवा संस्थान,सक्षम दिव्यांग सेवा संस्थान,स्वच्छ ग्रीन फाउंडेशन व अन्य समाजसेवी संस्थान मौजूद रही...!!