*करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने पौंडरी पहुंच फर्जी एससी/एसटी एक्ट से पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात।

*करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ने पौंडरी पहुंच फर्जी एससी/एसटी एक्ट से पीड़ित परिवार से की मुलाक़ात।*


अवागढ़/ एटा। जनपद एटा के थाना क्षेत्र अवागढ़ के गांव पोडरी में कुछ जाटव समुदाय के लोगों ने ठाकुर समुदाय के लोगों पर फर्जी एससी/एसटी एक्ट का मुकदमा जबरन लगवाया है। मंगलवार को गांव पौंडरी में ठाकुर समाज के पीड़ित परिवार से करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष निकुंज ठाकुर, प्रदेश प्रभारी वरुण ठाकुर एवं झलके सिंह अपनी करणी सैनिकों की टीम के साथ परिवार से मिले हैं और करणी सेना के पदाधिकारियों ने एससी/एसटी एक्ट से पीड़ित परिवार को आशासन दिलाया है कि किसी भी क़ीमत पर पीड़ित परिवार के ऊपर फर्जी मुकदमा नहीं लगने दिया जाएगा। करणी सेना अन्याय के खिलाफ इस लड़ाई को बहुत ही दमदारी से लड़ेगी और ज़रूरत पड़ने पर एक मैदान तय करके बहुत जल्द इस लड़ाई को लड़ने के लिए बड़ा आंदोलन करेंगे। पूरे देश का राजपूत समाज एकत्रित होकर अपने समाज की इस लड़ाई को लड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से शासन प्रशासन की होगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दलित समाज ने हरिजन एक्ट को एक मज़बूत हथियार बना लिया है जिसके कारण एससी/एसटी एक्ट का दुरुपयोग किया जाता है। ज्यादातर मामलों में फर्जी एससी/एसटी एक्ट के मुकदमे लगाए जा रहे हैं। शासन प्रशासन को प्रमुखता से इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है। करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष निकुंज ठाकुर ने मांग की है कि पुलिस प्रशासन ठाकुरों पर लगाए गए फर्जी एससी एसटी एक्ट के मुकदमे को स्पंज करे और फर्जी मुकदमा दर्ज कराने वाले दोषियों पर वैधानिक कार्यवाही अमल में लाए, अन्यथा की स्थिति में बड़ा आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

रिपोर्ट: रमेश जादौन एटा।