कस्बे में खेरागढ़ महोत्सव मेले की हुई दूसरी बार शुरुआत

आगरा (खेरागढ़)-कस्बा खेरागढ़ में खेरागढ़ महोत्सव मेला लगा हुआ है करीब एक सप्ताह हो गया महोत्सव को चलते हुए रोजाना मेला देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ रही है यह महोत्सव एक महीने के लिए लगाया गया है इस महोत्सव में खानपान से लेकर शॉपिंग स्टॉल एंव बड़े बड़े झूले लगे हुए हैं जिनका लोग जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। आपको बता दें कि फिरोजाबाद निवासी सुमित कुमार गुप्ता जगह जगह मेला महोत्सव का भव्य आयोजन कराते हैं इनका मेला महोत्सव उत्तर प्रदेश के तमाम शहरों में पहले लग चुका है और अब खेरागढ़ में दूसरी बार अपनी धूम मचा रहा है इस समय आगरा के खेरागढ़ पुल रोड शिवा गार्डन के पास लगा हुआ है अभी एक सप्ताह हो गया मेला महोत्सव को लगे हुए रोजाना क्षेत्रीय लोगों की भीड़ उमड़ रही है सभी लोग मेला महोत्सव का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। खेरागढ़ महोत्सव में मिल रही है झूलों की मस्ती, शॉपिंग भी सस्ती इसके साथ साथ महोत्सव में बालाजी की सुपर सॉफ्टी, लुधियाना कॉटन साइट,फर्नीचर, खुर्जा की क्रॉकरी, कलकत्ता का लैदर पर्स, फिरोजाबाद की चूड़ियाँ, कानपुर और बनारस की साड़ियां, बॉम्बे की ज्वैलरी, गुजरात का किचिन सैट, लुधियाना की लेडीज कुर्ती, खाने पीने का भरपूर सामान सहित आसमानी झूला, नाव झूला ब्रेक डांस सहित बच्चों के झूले एंव भूत बंगला तक का आनंद क्षेत्रवासी उठा रहे हैं।मेले में सुरक्षा हेतु एवं किसी भी अप्रिय घटनाओं के लिए पुलिस बल तैनात है।